Lord Rama and Mother Sita were married on the date of Vivah Panchami. The marriage was concluded on the fifth day of Shukla Paksha of Margashirsha month. This time Vivah Panchami is on 1 December. But in some places in India, especially in Mithila region, on the day of Vivah Panchami, people do not marry their daughters on this date.
विवाह पंचमी की तिथि पर भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था। मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विवाह संपन्न हुआ था। इस बार विवाह पंचमी 1 दिसंबर को है। लेकिन भारत में कुछ जगहों पर खास तौर पर मिथिला क्षेत्र में विवाह पंचमी के दिन लोग अपनी कन्याओं का विवाह इस तिथि को नहीं करते है।
#Vivaahpanchami #Ramsitavivaah #sitaswayambar